NATIONAL : टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क के पिता एरल मस्क आज पहुंचेंगे अयोध्या, हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

0
78

दुनिया के दिग्गज कारोबारी और टेस्ला- स्पेसएक्स के सीईओ एलॉन मस्क के पिता एरल मस्क आज भारत की पवित्र नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं. उनका यह दौरा धार्मिक भावना से प्रेरित बताया जा रहा है. एरल मस्क हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. अयोध्या के महंत ने इस यात्रा को भारत की समृद्ध संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत की वैश्विक मान्यता का प्रतीक बताया है.

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति और टेस्ला व स्पेसएक्स के सीईओ एलॉन मस्क के पिता एरल मस्क आज भारत की धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस खास दौरे को लेकर शहर में उत्साह और सुरक्षा दोनों ही खास हैं. एरल मस्क अयोध्या पहुंचने के बाद हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे, जिसके बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उनका यह दौरा धार्मिक भावना से प्रेरित बताया जा रहा है.

राम कच्छेरी चारों धाम के महंत शशिकांत दास और श्रीराम जन्मभूमि के धार्मिक ट्रस्ट समिति के सदस्य महंत सत्यनारायण दास ने एरल मस्क के दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति इतनी समृद्ध और आकर्षक है कि विदेशी लोग भी यहां खिंचे चले आते हैं. अयोध्या का ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व वैश्विक स्तर पर भी चर्चित है.

हालांकि एरल मस्क के दौरे को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. स्थानीय संत समाज का मानना है कि यह यात्रा निश्चित रूप से सरकार की जानकारी में होगी और उनके दर्शन-पूजन की व्यवस्था भी तय की गई होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here