हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में बीएड का 4 वर्षीय इंटीग्रेटिड कोर्स यानी कि इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटैप) जल्द शुरू होगा। इसको लेकर नैशनल काऊंसिल फॉर टीचिंग एजूकेशन (एनसीटीई) की ओर से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से यह कोर्स शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन औपचारिकताएं पूरी करने में लगा हुआ है।

इस कोर्स को शुरू करने के लिए किए आवेदन को एनसीटीई स्वीकार कर चुका है और अब एनसीटीई की टीम एचपीयू की ओर से कोर्स शुरू करने के लिए आधारभूत ढांचे और अन्य सुविधाओं को लेकर जमा किए दस्तावेजों की ऑनलाइन वैरीफिकेशन करेगी। इसके बाद कोर्स शुरू करने के लिए एनसीटीई से विश्वविद्यालय को लैटर ऑफ इंटैंट मिलेगा।
इसके बाद इस कोर्स की 5 यूनिट (250 सीटों) का बैच विश्वविद्यालय में बैठेेगा। इस संबंध में एचपीयू में आईटैप के चेयरमैन प्रो कुलदीप सिंह कटोच ने बताया कि एनसीटीई से सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि अभी दस्तावेजों के आधार पर सुविधाओं की ऑनलाइन वैरीफिकेशन होनी है। इसके बाद ही लैटर ऑफ इंटैंट जारी होगा। इसके बाद शेष औपचारिकताओं को पूरा कर कोर्स शुरू किया जाएगा।


