गुजरात के अहमदाबाद से बहुत ही दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. अहमदाबाद शहर में रविवार को एक बंगले में आग लगने से एक महिला और उसके दो साल के बेटे की जलकर मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ‘ज्ञानदा आवासीय सोसायटी’ के एक मंजिला बंगले में रखे एयर कंडीशनिंग मशीन के कारण आग तेजी से फैली.

वासना थाने के इंस्पेक्टर आर.एम पटेल ने यह बताया कि 33 साल की सरस्वती मेघानी और उनके दो साल के बेटे सौम्य की आग में बुरी तरह जलकर मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आग से बगल के घर को मामूली सा नुकसान पहुंचा और परिसर के बाहर खड़े चार पहिया गाड़ी तक भी आग फैल गई. यह हादसा शहर की जीवराज पार्क की ज्ञानदा सोसाइटी में हुआ है. घटनास्थल पर कई दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. हालांकि आग पर अब काबू पा लिया गया है.
अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश कडिया ने बताया कि अहमदाबाद के विभिन्न अग्निशमन केंद्रों से दमकल की कम से कम 14 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थी और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था. उन्होंने कहा कि घर में कुछ एयर कंडीशनिंग मशीन रखे हुए थे और उनके कारण ही विस्फोट हुआ और आग तेजी से फैल गई. लेकिन अब आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन महिला और उसके दो साल के बेटे को बचाया नहीं जा सका.


