NATIONAL : प्रेमिका को चाकू मारने वाले आरोपी का बड़ा खुलासा, कहा- पहले लड़की ने दी थी धमकी

0
83

देश की राजधानी दिल्ली में 6 अप्रैल को नाबालिग लड़की को चाकू मारने वाले उसके प्रेमी ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपी ने कहा पहले लड़की ने उसे जान से मरवाने की धमकी दी थी जिसके बाद उसने हत्या की साजिश रची. हालांकि इसके बाद लड़के ने खुद को भी घायल कर लिया था. इलाज के दौरान पुलिस को दिए अपने बयान में युवती ने आरोपी अमित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा था.

दिल्ली कैंट इलाके में 6 अप्रैल की शाम एक नाबालिग लड़की को चाकू मारने वाले आरोपी युवक अमित (20) ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है. आरोपी ने बताया कि पहले लड़की ने उसे जान से मरवाने की धमकी दी थी. पुलिस के अनुसार, इस धमकी के बाद ही अमित ने उसे मारने की योजना बनाई.न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना वाले दिन आरोपी और पीड़िता एक साथ एक कम्यूनिटी किचन में खाना खा रहे थे. उसी दौरान अमित ने लड़की के बैग में एक नया ड्रेस देखा. जब उसने इस बारे में सवाल किया और कहा कि वह दूसरों से तोहफे न ले, तो लड़की ने जवाब दिया, ‘तुम क्या कर लोगे अगर मैं लूं? ज्यादा बोलोगे तो तुम्हें मरवा दूंगी.’

इस धमकी से गुस्से और डर में आकर अमित ने लड़की की हत्या की योजना बना ली. जब लड़की ने उसे बस स्टॉप पर मिलने बुलाया, तो वह पहले से चाकू लेकर आया था. वहीं, दोनों के बीच कहासुनी हुई और अमित ने लड़की के पेट और गर्दन पर कई बार चाकू से वार कर दिए. इसके बाद उसने खुद के पेट में भी चाकू घोंप लिया.

घायल हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां अमित को इलाज के बाद अब वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है और अब पीड़िता के बयान का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल लड़की को दोबारा आईसीयू में भर्ती किया गया है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है.हैरानी की बात ये है कि पीड़िता ने अपने शुरुआती बयान में पुलिस से कहा था कि आरोपी अमित के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए. पुलिस के अनुसार, अमित और पीड़िता पिछले एक साल से रिश्ते में थे, लेकिन हाल के दिनों में लड़की उससे दूरी बना रही थी, जिससे उनके संबंधों में तनाव आ गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here