अपहृत दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ एक वीडियो बनाकर जारी किया है. प्रेमी के संग बनाए गए वीडियो में प्रेमिका ने कहा है कि उसका अपहरण नहीं हुआ है. अपनी मर्जी से उसने शादी कर ली है.

बिहार के दरभंगा से शनिवार (26 अप्रैल, 2025) को एक खबर सामने आई थी कि एक दुल्हन का अपहरण कर लिया गया है. अब इस मामले में नया एंगल सामने आया है. अपहृत दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ एक वीडियो बनाकर जारी किया है. इस वीडियो में लड़की माला ने यह साफ कर दिया कि उसका अपहरण नहीं हुआ है बल्कि उसने अपने प्रेमी मनीष यादव के साथ शादी कर ली है.
प्रेमी के संग बनाए गए वीडियो में माला ने कहा कि उन दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. उस पर कोई दबाव नहीं है. अपहरण की बात को भी लड़की ने झूठा बताया. उसने बताया कि उसकी शादी पहले संजय राम के साथ हुई थी. इससे वह खुश नहीं थी. घर वालों को उसने बताया था कि वह कहीं और शादी करना चाहती है लेकिन घर वाले नहीं माने. जबरदस्ती उसकी शादी किसी और से करवा दी.
प्रेमिका ने घटना के दिन का जिक्र करते हुए कहा कि 26 तारीख को उसकी विदाई थी. उस दिन जब वह विदाई के बाद जा रही थी तो फोन कर उसने मनीष को बताया था. मनीष रास्ते में आया था. इसके बाद वह गाड़ी से उतर कर उसके साथ चली गई थी. उसने वीडियो में यह भी बताया कि मनीष के पास कोई हथियार नहीं था. प्रेमी-प्रेमिका ने बताया कि 28 अप्रैल 2025 को उन लोगों ने कोर्ट में शादी कर ली है.
बता दें कि 25 अप्रैल को माला की शादी हुई थी. 26 तारीख को जब लड़की की विदाई हुई थी तो सकतपुर थाना क्षेत्र से उसका अपहरण हो गया था. हालांकि लड़की ने इसे अब झूठा बताया है. जब अपहरण की खबर सामने आई थी तो यह कहा गया था कि चार बाइक से आठ बदमाश सवार होकर आए थे और पिस्टल के बल पर लड़की का अपहरण करके लेकर चले गए.
इस घटना के बाद लड़की के परिजन ने पुलिस से शिकायत की थी. माला की सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगाई थी. दुल्हन के अपहरण की खबर से दरभंगा और मधुबनी प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया था. अब प्रेमी युगल के इस वायरल वीडियो के आने से सभी ने राहत सांस ली है. बता दें कि दरभंगा के घनश्यामपुर से 25 अप्रैल को भगलू राम के बेटे संजय राम की बारात मधुबनी के लखनौर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव पहुंची थी. धूमधाम से शादी तो हुई लेकिन अंत में सब पलट गया.


