UP : पुलिस स्टेशन की तीसरी मंजिल पर पहुंचा सांड, बेहोश कर उतारना पड़ा

0
86

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सांड पुलिस स्टेशन की तीसरी मंजिल तक पहुंच गया. यह घटना देखकर पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग दंग रह गए. किसी को समझ नहीं आया कि सांड सीढ़ियां चढ़कर इतनी ऊंचाई तक कैसे पहुंचा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

जानकारी मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. सांड को नीचे उतारने के लिए करीब तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा. चूंकि सांड गुस्से में था और इधर-उधर दौड़ रहा था, इसलिए उसे काबू में करना काफी मुश्किल हो गया. टीम ने आखिरकार सांड को बेहोश करने का फैसला किया. इंजेक्शन देकर सांड को बेहोश किया गया और फिर रस्सियों की मदद से सुरक्षित तरीके से नीचे उतारा गया.

इस दौरान आसपास के लोग और राहगीर भी पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए. हर कोई इस अजीब घटना का वीडियो और फोटो अपने मोबाइल से बनाने में जुट गया. देखते ही देखते इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सांड किसी तरह पुलिस स्टेशन के परिसर में घुस गया और सीढ़ियों के जरिए ऊपर चढ़ गया. शुरुआत में पुलिसकर्मी भी उसे भगाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह और ज्यादा चढ़ता चला गया.नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे आवारा पशु अक्सर सड़कों पर घूमते रहते हैं. फिलहाल सांड को सुरक्षित पकड़कर शहर से दूर छोड़ा गया है. इस घटना ने न केवल लोगों को हैरान किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here