DELHI : ‘कूरियर वाले’ ने बजाई घंटी, दरवाजा खुलते ही पकड़ा बुजुर्ग महिला का गला, बेटी की बहादुरी से नाकाम हुई लूट

0
93

दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव में दो हथियारबंद लोगों ने एक बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी के घर में लूटपाट की कोशिश की, जिसे उन्होंने बड़ी ही बहादुरी के साथ नाकाम कर दिया.

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव में दो हथियारबंद लोगों ने एक बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी के घर में लूटपाट की कोशिश की, जिसे उन्होंने बड़ी ही बहादुरी के साथ नाकाम कर दिया. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है.उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर को 75 साल के हेमंत कुमार के घर पर हुई. हेमंत पीतमपुरा में अपनी 72 साल की पत्नी कमलेश अरोड़ा, बेटी पायल और बेटे के साथ रहते हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हेलमेट पहने और अपना चेहरा ढंके एक व्यक्ति ने खुद को कूरियर डिलीवरी एजेंट बताते हुए दरवाजे की घंटी बजाई. जब कमलेश ने गेट खोला, तो उसने कथित तौर पर उनका गला पकड़ लिया और गला घोंटकर मारने की कोशिश करने लगा.’

उन्होंने बताया कि शोर सुनकर पायल कमरे से बाहर भागी आई, तभी एक अन्य आरोपी अंदर आया और उसने उसके सिर पर पिस्तौल तान दी. हालांकि, इससे पहले कि घुसपैठिए उन्हें बंधक बना पाते, पायल ने उन्हें धक्का देकर दूर धकेल दिया और जल्दी से दरवाजा अंदर से बंद कर दिया, जिससे लुटेरे भाग गए. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

बता दें कि दिल्ली के पीतमपुरा स्थित कोहाट एंक्लेव में बुजुर्ग दंपति के साथ लूट और फिर उनकी निर्मम हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस वारदात को उनके ही हेल्पर के जरिए अंजाम दिया गया. जल्द ही पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने दंपति की हत्या कर घर से लाखों रुपये और कीमती सामान लूट लिया. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल हो गया और अब ये मौर्या एन्क्लेव वाली वारदात सामने आई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here