‘गाय हमारी माता है, गलती हो गई सर जी’, पुलिस की गोली लगने के बाद गिड़गिड़ाने लगे पुलिसकर्मी

0
483

यूपी के हाथरस जिले में गौकशी करने वाले दो तस्कर मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हाथ लग गए। इस दौरान दोनों गोली लगने से घायल हो गए। जब दोनों तस्करों को अस्पताल लेकर पुलिस जा रही थी तब एक आरोपी हाथ जोड़कर बोलता रहा कि सर जी गलती हो गई है, गाय हमारी माता है, अब नहीं करेंगे गोकशी।

आपको बता दें कि यह मामला जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में चौसाना क्षेत्र के गांव लव्वादाउदपुर में संदीप के खेत में आठ गोवंशों के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में रोष फेल गया था।

एसपी ने तीन टीमों का किया था गठन
मिली जानकारी के अनुसार, एसपी राम सेवक गौतम ने राजफाश के लिए तीन टीमों का गठन किया था। रविवार की रात एसओजी और झिंझाना थाना पुलिस ने मुंडेट तिराहे पर गो तस्करों को घेर लिया। आरोपितों ने पुलिस को देख उनपर फायरिंग कर दी और फरार होने लगे। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि एक ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here