NATIONAL : दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी के बदलेंगे दिन, बजट में रेखा गुप्ता ने किया ऐलान, कहा- ‘AAP ने शीशमहल बनवााया, हम…’

0
82

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने अपना पहला बजट मंगलवार (25 मार्च) को पेश किया. इसमें उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी और जेजे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली का बहुत बड़ा हिस्सा आज भी झुग्गियों में रहता है. पहले बजट रखा जाता था, लेकिन खर्च नहीं होता था. झुग्गी झोपड़ी और जेजे कॉलोनी में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 696 करोड़ रुपए आवंटित करने जा रहे हैं.

उन्होंने AAP पर निशाना साधते हुए कहा, ”ये लोग कहते हैं बीजेपी आएगी झुग्गी तोड़ देगी, हम बताना चाहते हैं कि हमने उनके लिए 157 प्रतिशत अधिक बजट का प्रावधान किया है.”रेखा गुप्ता ने कहा, ”पिछली सरकार ने योजनाओं पर जितना खर्च नहीं किया उससे ज्यादा उसके विज्ञापन पर किया. हमारा सपना समृद्ध और सशक्त दिल्ली का है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में पीएम आवास योजना के तहत दिल्ली को कुछ मिलने नहीं दिया. हमारी सरकार इस योजना को स्वीकार करेगी, ताकि गरीबों को इसका लाभ मिल सके. प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू किया जाएगा. इसके लिए 20 करोड़ का आवंटन प्रस्तावित है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here