AGRA : बंद कमरे में मिली पति-पत्नी की लाश, बेड पर बिलख रही थी एक महीने की मासूम

0
75

आगरा में पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. दोनों का शव बेड पर पड़ा हुआ था और पास में एक माह की मासूम बच्ची बिलख रही थी. पुलिस ने जब कमरे के दरवाजा खोला तो हर किसी कोई दहल गया. बेड के पास ही लड्डू रखे थे. पहली नजर में मामला जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का दिखाई दे रहा है. लेकिन आत्महत्या के पीछे वजह क्या रही ये कहना मुश्किल है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये घटना आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के आजमपाडा की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां पर एक घर के अंदर पति और पत्नी अचेत हालत में पड़े हुए हैं जबकि उनकी एक महीने बच्ची रो रही है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल आलाधिकारी और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह दरवाजे को खोला. जिसके बाद जो दिखा उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

पति-पत्नी बेड पर अचेत हालत में पड़े हुए थे, पास में ही एक महीने की बच्ची भूख से तड़प रही थी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दोनों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कमरे में बेड के पास लड्डू भी मिले हैं. माना जा रहा है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई हैं. कमरे से फॉरेंसिक साक्ष्य भी एकत्रित कर लिए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का दिखाई दे रहा है. पति-पत्नी की खुदकुशी की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. पति-पत्नी की मौत को लेकर पुलिस रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस पूरे मामले पर एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि सूचना मिली कि एक महिला और एक पुरुष अचेत पड़े है जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. कमरे में से लड्डू भी मिले हैं. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. उनके परिजनों से भी बातचीत की जाएगी. जो तहरीर प्राप्त होगी उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here