अडानी पावर (Adani Power) के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. 570 मेगावाट के हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए भूटान के साथ हुई डील के बाद कंपनी के शेयरों को बेहतर रिस्पॉन्स मिला.
बिजनेस टायकून गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाली कंपनी अडानी पावर (Adani Power) के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 4.74 परसेंट उछलकर 638.70 रुपये पर पहुंच गए. इस तेजी के पीछे एक वजह है. दरअसल, कंपनी ने पड़ोसी देश भूटान में 570 मेगावाट के हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए वहां की सरकारी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्प (DGPC) के साथ एक डील की है.

वांगछू प्रोजेक्ट में पावर प्लांट और इससे संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 6000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. प्रोजेक्ट पर काम 2026 शुरू होने की उम्मीद है, जिसे पांच साल के भीतर पूरा करने का टारगेट है. बेशक, इस हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से भूटान में बिजली की बढ़ती मांग पूरी होगी, खासकर सर्दियों के दिनों में. इसके अलावा, इसके जरिए भारत में भी बिजली का निर्यात किया जाएगा.
उद्योगपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी समूह वित्त वर्ष 32 तक पावर सेक्टर में, खासतौर पर रिन्यूऐबल एनर्जी के प्रोडक्टशन और डिस्ट्रीब्यूशन में लगभग 60 अरब डॉलर का निवेश करने का प्लान बना रहा है ताकि रिन्यूऐबल एनर्जी कैपेसिटी को वित्त वर्ष 25 के 14.2 गीगावाट से बढ़ाकर 50 गीगावाट किया जा सके. अडानी ग्रुप का ही एक हिस्सा अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) यूटिलिटी-स्केल ग्रिड-कनेक्टेड सोलर और विंड एनर्जी फार्म प्रोजेक्ट को बनाने और उन्हें मेनटेन करने का काम करता है.
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) वित्त वर्ष 30 तक भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए 30,000 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइनें स्थापित करने की भी योजना बना रही है, जो 31 मार्च, 2025 तक 19,200 किलोमीटर है. अडानी ग्रुप वित्त वर्ष 32 तक अडानी पावर के जरिए 22 अरब डॉलर का निवेश करके अपनी कैपेसिटी को वित्त वर्ष 25 के 17.6 गीगावाट से बढ़ाकर 41.9 गीगावाट करने का भी प्लान बना रही है. अडानी पावर देश की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक कंपनी है, जिसकी कैपेसिटी गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु जैसे राज्यों में ऊैली हुई है. गुजरात में 40 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट भी है.

