महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक सड़क हादसा हो गया. जहां एक हाइवा ट्रक के चालक को मिर्गी आ गई. जिससे उसने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक ने दर्जनों गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक युवती की मौत भी हो गई.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर के तुकुम-ताडोबा रोड पर सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां एक बेकाबू हाइवा ट्रक ने फुटपाथ पर चढ़ते हुए राह चलते लोगों और दर्जनों गाड़ियों को कुचल दिया. इस हादसे में एक 22 वर्षीय युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ट्रक के चालक को अचानक मिर्गी का दौरा आ गया. जिसके कारण उसने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया. इस दौरान रास्ते पर खड़ी दर्जनों गाड़ियों को भी ट्रक ने रौंद डाला, जिसमें दोपहिया और तीन ऑटो शामिल हैं.


