यूपी के हमीरपुर जिले से दिल को झकझोर कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक शख्स को तपती धूप में बीमार बेटे के इलाज के लिए 700 मीटर लंबा यमुना पुल पार करना पड़ा. देखिए वायरल वीडियो.उतर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दर्दनाक और बेबसी भरा वीडियो सामने आया है. यहां एक पिता को अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए 700 मीटर लंबा यमुना पुल पैदल पार करना पड़ा. यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के यमुना ब्रिज की है, जहां मेंटेनेंस वर्क के कारण आवागमन पूरी तरह बंद था.

मिली जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल हमीरपुर से बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया था. लेकिन पुल बंद होने की वजह से कोई वाहन उस पार नहीं जा पा रहा था. ऐसे में मजबूर पिता ने अपने बेटे को गोद में उठाया और तपती दोपहर में खराब रास्ते के बावजूद पैदल पुल पार किया. यह दृश्य देखने वालों की आंखें नम कर गया.इस दौरान किसी भी तरह की प्रशासनिक मदद या एंबुलेंस सुविधा नहीं थी. पिता ने अकेले ही अपने बच्चे को लेकर लगभग 700 मीटर लंबा पुल पार किया. बच्चे की हालत को देखते हुए आसपास के लोग भी चिंतित हो गए, लेकिन कोई मदद उपलब्ध नहीं हो पाई.
यह घटना एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है. जहां एक ओर सरकार स्वास्थ्य सेवाओं और आपातकालीन सुविधाओं के बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं हकीकत यह है कि एक गरीब पिता को अपने बीमार बच्चे को लेकर खुद ही जीवन-मौत की जद्दोजहद करनी पड़ी.स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल का मेंटेनेंस होना जरूरी है, लेकिन इस दौरान इमरजेंसी मरीजों के लिए व्यवस्था होनी चाहिए थी. अगर कोई गंभीर मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंचता, तो उसकी जान खतरे में पड़ सकती है.

