कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल मर्डर मामले में हुई पहली गिरफ्तारी, सूटकेस में मिला था शव

0
165

 हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या मामले की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस हत्याकांड मामले में पहली गिरफ्तारी हो गई है। इसकी पुष्टि सांपला थाना एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने की है। आज वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिससे मामले का खुलासा होगा।

बता दें कि शनिवार को रोहतक जिले के सांपला ब्लॉक में बस स्टैंड के पास पुलिस को एक सूटकेस से युवती का शव मिला था। उसके बाद मृतका की पहचान कांग्रेस नेता के रूप में हुई थी। मृतका की पहचान की पुष्टि कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने की थी। उन्होंने हत्या की जांच के लिए एसआईटी बनाने की मांग की थी।

गौरतलब है कि हिमानी नरवाल की शादी की बातें भी चल रही थी। उससे पहले ही हिमानी नरवाल की हत्या हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी उसके बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here