NATIONAL : अमृतसर में अटारी बॉर्डर से BSF जवान पूर्णम कुमार साहू का आया पहला वीडियो, पाकिस्तान ने किया है रिहा

0
94

बीएसएफ कॉन्सटेबल पूर्णम कुमार साहू को पाकिस्तानी रेंजर्स ने सुबह साढ़े 10 बजे रिहा किया. इसके बाद BSF ने तस्वीर जारी की. साथ ही वीडियो सामने आया, जिसमें उन्हें गाड़ी से ले जाया जा रहा है.

पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साहू को आज (14 मई) रिहा कर दिया. साहू की अटारी-वाघा बॉर्डर से वतन वापसी हुई. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने 10 बजकर 30 मिनट पर साहू को सौंपा. इसकी तस्वीर और वीडियो सामने आया है.

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि साहू को सौंपने की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया.उनकी रिहाई के लिए कई बार बातचीत हुई, लेकिन 20 दिनों बाद 14 मई को रिहाई हो सकी. पूर्णम कुमार साहू पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिशरा के रहने वाले हैं.

रिहाई की खबर सुनते ही घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. घरवालों ने मिठाईयां बांटी. परिवार के एक सदस्य ने कहा कि अब हम उनसे बात करने और उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमारी प्रार्थना आखिरकार कबूल हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here