BIHAR : युवती ने कट्टा लेकर केक काटा, भोजपुरी गाने पर किया डांस… वीडियो वायरल हुआ तो तलाश में जुटी पुलिस

0
72

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती बर्थडे पार्टी के दौरान देसी कट्टे से केक काटती नजर आ रही है. कट्टे को हाथ में लहराते हुए भोजपुरी गाने पर झूमती भी दिख रही है. इस दौरान पार्टी में बच्चे और अन्य मेहमान भी थे. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। इस वायरल वीडियो में एक युवती बर्थडे पार्टी के दौरान देसी कट्टे (स्थानीय देशी हथियार) से केक काटती हुई नजर आ रही है। इसके बाद वह उसी हथियार को हवा में लहराते हुए भोजपुरी गाने पर डांस भी करती दिखती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां बच्चे और अन्य मेहमान भी मौजूद थे, जिनके सामने यह सब हुआ.

वीडियो को किसी ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था, जो तेजी से वायरल हो गया और पुलिस के संज्ञान में आ गया। वीडियो सामने आने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने आजतक से बातचीत में कहा कि वीडियो में युवती द्वारा देसी कट्टे से केक काटने और उसे लहराने का जो दृश्य सामने आया है, वह पूरी तरह गैरकानूनी है और शस्त्र अधिनियम का उल्लंघन करता है। हमने संबंधित थाना को केस दर्ज करने और उचित कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। युवती की पहचान की जा रही है और जल्द ही उससे पूछताछ की जाएगी.

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस शुरू हो गई है। यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि युवाओं में हथियारों का प्रदर्शन कैसे एक “फैशन” और “स्टेटस सिंबल” बनता जा रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की होड़ में कुछ लोग इस तरह के खतरनाक स्टंट कर रहे हैं, जो समाज के लिए चिंता का विषय है. फिलहाल पुलिस ने वीडियो की पुष्टि कर ली है और युवती की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। यह साफ है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की हरकत न दोहराए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here