आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहा महा मुकाबला, फैंस ने भोलेनाथ से की प्रार्थना

0
207

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC Champions Trophy 2025 का फाइनल मैच आज यानि 9 मार्च को होने जा रहा है। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय फैंस ने भगवान शिव के दरबार में पूजा-अर्चना शुरू कर दी है और भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

कानपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने खासतौर पर यज्ञ-हवन का आयोजन किया, ताकि भारत की टीम को जीत मिले। इस दौरान कई लोग भोलेनाथ का अभिषेक कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वाराणसी में भी फैंस भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं और भारतीय टीम की न्यूजीलैंड पर जीत के लिए कामना कर रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कानपुर के राधा माधव मंदिर में लोग एकत्रित होकर हवन कर रहे हैं। उनके हाथों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी के पोस्टर हैं, जिससे यह साफ है कि फैंस को इन खिलाड़ियों से फाइनल मैच में विशेष उम्मीदें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here