RAJASTHAN : शादी की रस्मों में जमकर नाचा और खाना खाकर सो गया दूल्हा… अचानक तबियत बिगड़ी और हो गई मौत

0
78

बूंदी में एक शादी वाले घर में अचानक मातम पसर गया. दरअसल, यहां एक रस्म के बाद देर रात एकाएक दूल्हे की मौत हो गई. युवक शादी के एक रस्म में जमकर नाचा और खाना खाकर सो गया था. इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी और जान चली गई.

राजस्थान के बूंदी में एक शादी वाले घर में अचानक मातम पसर गया. दरअसल, यहां एक रस्म के बाद देर रात एकाएक दूल्हे की मौत हो गई. परिवार ने मंगलवार रात दूल्हे की बिंदौरी निकाली थी. राजस्थान में शादी से पहले एक परंपरा है, जिसमें दूल्हे या दुल्हन को कुछ दूर तक बारात की तरह ले जाया जाता है. इसे बिंदौरी कहते हैं.

दूल्हे की अपनी पसंद की लड़की से शादी हो रही थी. बिंदौरी में दूल्हे ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ डांस किया था. इसके बाद वह खाना खाकर सो गया था. कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. 26 साल का दूल्हा राम मेवाड़ा बूंदी जिले के तालेड़ा थाना इलाके के भोपत नोताडा गांव का रहने वाला था. परिजन उसे कोटा के निजी हॉस्पिटल भी लेकर गए, लेकिन उसकी जान बच नहीं पाई. शुरूआती जांच में सामने आया है कि कोई जहरीला पदार्थ खाने की वजह से राम मेवाड़ा की तबीयत बिगड़ी थी.

मृतक के मौसेरे भाई देव ने बताया कि राम तीन भाइयों में सबसे छोटा था और वह गुलाब की खेती करता था. उसकी कोटा में शादी तय हुई थी. आज कोटा से लड़की वाले शादी के लिए गांव आने वाले थे. मंगलवार रात 11 बजे के करीब राम की बिंदौरी निकाली गई. बिंदौरी में नाते-रिश्तेदारों ने खूब डांस किया था. देव के मुताबिक तड़के 3 बजे बिंदौरी घर पहुंची. दूल्हे ने भी अपने दोस्तों के साथ डांस किया. इसके बाद सभी ने खाना खाया और सोने चले गए. सुबह साढ़े 4 बजे राम की तबीयत बिगड़ गई और कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई.

तालेड़ा थाना एसआई देशराज ने बताया कि मौत का कारण सामने नहीं आया है. कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. डॉक्टर्स के मुताबिक-अज्ञात जहरीले पदार्थ के सेवन से उसकी मौत हुई है. दूल्हे ने इसे गलती से खाया या जानबूझकर, ये जांच का विषय है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here