NATIONAL : प्रेमी के साथ देखा तो उठया खौफनाक कदम ,पति ने मांगा पानी तो पत्नी ने दे दिया जहर मिलाकर

0
72

फतेहपुर में पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा है. बता दें पत्नी ने अपने ही पति को पानी में जहर मिलाकर पिलाया था. आरोपी पत्नी को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है.

देश में महिलाओं के नए-नए मामले उजागर होने कम नहीं हो रहे हैं, कभी नीला ड्रम तो कभी किसी फ्रीज में पति का शव मिलने की खबरें सामने आ रही है. लेकिन इस बार कुछ अलग ही हुआ जहां यूपी के फतेहपुर के राधानगर थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति को जहर देकर मारने का प्रयास किया लेकिन पति समय रहते इलाज मिलने से बच गया.

बता दें पीयूष उर्फ ऋतिक यादव और प्रीति उर्फ सुशीला यादव की शादी दो साल पहले हुई थी. दोनों राधानगर पावर हाउस के पास किराए के मकान में रहते थे. कुछ दिन पहले पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ दबोच लिया था लेकिन दो दिन बाद पति को पत्नी ने पानी में जहर दे दिया.ऋतिक कानपुर में लोडर चालक का काम करता है. सुशीला के आग्रह पर वह उसे कानपुर ले जाकर रहने लगा. 16 जुलाई को ऋतिक जब अचानक घर लौटा, तो उसने सुशीला को किसी अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा.

इसके बाद ऋतिक चुपचाप सुशीला को लेकर 17 जुलाई को फतेहपुर वापस आ गया. 18 जुलाई को जब ऋतिक ने पानी मांगा, तो सुशीला ने गुस्से में पानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. पानी पीने के बाद ऋतिक की हालत बिगड़ गई.

वहीं पड़ोसियों ने ऋतिक की मां रजनी यादव को मामले की जानकारी दी जिसके बाद रजनी तुरंत मौके पर पहुंचीं और बेटे को निजी अस्पताल ले गईं. समय पर इलाज मिलने से ऋतिक की जान बच गई. घटना के बाद से सुशीला फरार है.

ऋतिक की मां रजनी यादव ने राधानगर थाना प्रभारी को शिकायत दी है. लेकिन पुलिस ने अभी तक न तो मुकदमा दर्ज किया है और न ही आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है. और इस मामले पर जब राधा नगर थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच पड़ताल चल रही है अभी कुछ कहना संभव नहीं होगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here