सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इसी साल जुलाई में एक नन्ही परी के पेरेंट्स बने हैं. कपल ने अभी तक ना बेटी का फेस रिवील किया और ना ही उसके नाम की जानकारी फैंस को दी है. इसी बीच जब सिद्धार्थ अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे, तो उन्होंने बेटी के नाम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. जानिए वो क्या बोले…

क्या है सिद्धार्थ-कियारा की बेटी का नाम?
कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म की हीरोइन जाह्नवी कपूर और पूरी टीम के साथ पहुंचे थे. इसी दौरान कपिल ने एक्टर से पूछा कि क्या उन्होंने अपनी बेटी का नाम रख लिया है? इसपर एक्टर कहते हैं कि, “अभी तक नहीं रखा.. हम सोच रहे हैं अभी भी.”
‘रिश्तेदार कहते हैं दादी के नाम पर रख लो’
इसके बाद सिद्धार्थ से शो में बतौर जज नजर आ रही एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह भी सवाल करती हैं और पूछती हैं कि क्या कियारा और सिद्धार्थ को उनके रिश्तेदारों से सुझाव मिल रहे हैं, कि बेटी का नाम क्या रखा जाए? इस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि, “बहुत मिलते हैं. सब कहते हैं कि ये तुम्हारी दादी का नाम था, ये फलाने इनका नाम था ये रखो..”
इस फिल्म में नजर आई थीं कियारा
बता दें कि कियारा आडवाणी फिलहाल अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. लेकिन हाल ही में उनकी फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज हुई थी. फिल्म की शूटिंग उनकी प्रेग्नेंसी से पहले ही खत्म हो चुकी थी. इसमें एक्टेस की जोड़ी ऋतिक रोशन के साथ नजर आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. वहीं सिद्धार्थ ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें वो जाह्नवी कपूर संग नजर आए हैं. फिल्म में संजय कपूर भी अहम रोल में हैं.


