NATIONAL : एकमात्र इंटरसिटी फ्लाइट जयपुर-जोधपुर बंद

0
97

नागर विमानन महानिदेशालय ने जोधपुर एयरपोर्ट के लिए गर्मियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें जोधपुर एयरपोर्ट को भारी झटका लगा है। एकमात्र इंट्रास्टेट जयपुर-जोधपुर फ्लाइट बंद हो गई है। सर्दियों में मुबई और दिल्ली के लिए तीन-तीन फ्लाइट थी, जो अब 2 ही रह गई हैं। अब जोधपुर से केवल 7 शहरों-बेंगलूरु, दिल्ली, मुबई, अहमदाबाद, इंदौर, पुणे और हैदराबाद की एयर कनेक्टिविटी रह गई है।

समर शेड्यूल 30 मार्च से लागू होगा, जो 25 अक्टूबर तक रहेगा। सर्दियों में एयरपोर्ट पर अंतिम फ्लाइट शाम साढ़े पांच बजे थी लेकिन गर्मियों में दिन बड़े होने के बावजूद शाम 5.05 बजे जोधपुर एयरपोर्ट बंद हो जाएगा। अंतिम फ्लाइट हैदराबाद की है, जो अपराह्न 4.30 बजे आकर शाम 5.05 बजे निकल जाएगी।हाईकोर्ट ने पूछा था, कब खुलेगा आसमां
करीब एक पखवाड़े पहले ही लिब्रा इंडिया की जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा था कि जोधपुर एयरपोर्ट की सीमित क्षमता और प्रमुख शहरों से सीधी उड़ानों की कमी के कारण शहर के पर्यटन और व्यापार दोनों प्रभावित हो रहे हैं। एयरपोर्ट की अपर्याप्त सुविधाओं के कारण राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के कामकाज में भी बाधा आ रही है।देशभर में 5.5 प्रतिशत बढ़ी फ्लाइट
डीजीसीए की ओर से जारी समर शेड्यूल के मुताबिक इस साल देशभर के 129 एयरपोर्ट से 25 हजार 610 साप्ताहिक फ्लाइट संचालित होंगी, जो बीते समर शेड्यूल की तुलना में 5.5 प्रतिशत अधिक हैं। सर्वाधिक 14 हजार 158 लाइट्स इंडिगो एयरलाइंस कपनी की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here