NATIONAL : ‘BSF के शहीद जवानों के नाम पर होंगे चौकियों के नाम’, बीएसएफ के DG दलजीत सिंह का ऐलान

0
82

डीजी बीएसएफ दलजीत सिंह चौधरी ने जम्मू में बीएसएफ के जवानों को संबोधित करते हुए राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा में बीएसएफ की महत्वपूर्ण भूमिका को दोहराया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में जवानों के अटूट साहस, बहादुरी, दृढ़ समर्पण और अमूल्य योगदान की सराहना की, जिसे 7 मई को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद शुरू किया गया था.

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने आज जम्मू का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने पलौरा स्थित बीएसएफ मुख्यालय के ‘अमर प्रहरी स्मारक’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ और कांस्टेबल दीपक चिंगाखम की वीरता को नमन किया. जिन्होंने दुश्मन की भारी गोलीबारी और गोलाबारी का सामना करते हुए अपनी सीमा चौकी की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया.

डीजी बीएसएफ दलजीत सिंह चौधरी ने जम्मू में बीएसएफ के जवानों को संबोधित करते हुए राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा में बीएसएफ की महत्वपूर्ण भूमिका को दोहराया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में जवानों के अटूट साहस, बहादुरी, दृढ़ समर्पण और अमूल्य योगदान की सराहना की, जिसे 7 मई को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद शुरू किया गया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here