टोंक रोड स्थित तेजाजी मंदिर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने क्षत-विक्षत कर दिया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गु्ससा है.राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार (28 मार्च) को देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने सेक्टर 3 टोंक रोड स्थित तेजाजी मंदिर की मूर्ति को खंडित कर दिया. इस घटना के बाद स्थानीय हिंदू समाज में भारी आक्रोश है. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया.

वहीं इस घटना को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “जयपुर के प्रताप नगर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है। जन-भावनाओं और आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य है.”कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे लिखा, “सरकार से मांग है कि इस मामले के दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी और पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.”


