इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन का हाल ही भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था. इस दुर्घटना में उन्हें कई फ्रैक्चर और चोटें आई हैं. फिलहाल पवनदीप अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी कई सर्जरी की गई हे हैं. वहीं फैंस सिंगर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इस बीच पवनदीप की टीम ने इंस्टा स्टोरी पर सिंगर का हेल्थ अपडेट शेयर किया है.

पवनदीप राजन का हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए टीम ने अपनी स्टेटमेंट में लिखा है, “सभी को नमस्कार, पवन की कल 3 और सर्जरी हुई. सुबह-सुबह उन्हें ओटी में ले जाया गया और 8 घंटों के लंबे ट्रीटमेंट के बाद उनके सभी बचे हुए फ्रैक्चर का सक्सेसफुली ऑपरेशन किया गया. हालांकि वह अभी भी आईसीयू में ऑब्जर्वेशन में है और कुछ और दिनों तक वहीं रहेंगे. जैसा कि डॉक्टर ने सही कहा, अब ट्रीटमेंट और रिकवरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसलिए आइए हम उसके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें. एक बार फिर, सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का थैंक्यू”
बता दे कि सिंगर के एक्सीडेंट के बाद से ही उनकी टीम फैंस को उनका हेल्थ अपडेट शेयर कर रही है. इससे पहले,पवनदीप राजन की टीम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बयान शेयर किया था, जिसमें फैंस को इंफॉर्म किया गया था कि सिंगर को कई फ्रैक्चर के साथ-साथ अन्य चोटें भी आई हैं. स्टेटमेंट में लिखा गया था, “कल का दिन परिवार और उनके सभी वेलविशर्स के लिए बहुत मुश्किल दिन था. पूरा दिन वह तेज दर्द और बेहोशी से जूझते रहे. हालांकि, बहुत सारे डायग्नोज और जांच के बाद, उन्हें शाम 7 बजे के आसपास ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और 6 घंटे बाद, उनके कुछ बड़े फ्रैक्चर का सक्सेसफुली ऑपरेशन किया गया. वह फिलहाल मेडिकल आईसीयू में ऑब्जर्वेशन में हैं. 3-4 दिनों के आराम के बाद, वह बाकी फ्रैक्चर और चोटों के लिए सर्जरी करवाएंगे.”
पवनदीप एक परफॉर्मेंस के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे उसी दौरान उनकी कार सड़क पर खड़े कैंटर ट्रक से जा भिड़ी थी. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए थे. वहीं पवनदीप संग गाड़ी में मौजूद दो और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.


