ENTERTAINMET : एक्शन, इमोशन और जज्बे से भरा है ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का ट्रेलर, BSF कमांडेंट बन आतंकियों पर ‘प्रहार’ करेंगे इमरान हाशमी

0
80

इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का ट्रेलर जबरदस्त है. जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है और हर कोई इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

तेजस प्रभा विजय देओस्कर द्वारा निर्देशित ‘ग्राउंड ज़ीरो’ कश्मीर में सेट की गई एक इमोशनल एक्शन फिल्म है. इमरान हाशमी और सई ताम्हणकर स्टारर ‘ग्राउंड ज़ीरो’ जंग के माहौल में बसी हिम्मत और बलिदान की एक अनसुनी कहानी है. पिछले कुछ दिनों से मेकर्स लगातार पोस्टर्स और टीज़र के ज़रिए सस्पेंस बढ़ा रहे थे, और अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है. ग्राउंड जीरो एक रियल मिशन से इंस्पायर है, जिसे साल 2015 में BSF के पिछले 50 सालों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन के तौर पर सम्मानित किया गया था.

‘ग्राउंड ज़ीरो’ का ट्रेलर काफी दमदार है. फिल्म में इमरान हाशमी रियल लाइफ के BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के किरदार में इस बार एक बिल्कुल नए अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन जबरदस्त, रॉ, कंट्रोल्ड और पूरी तरह कमांडिंग हैं. ट्रेलर में उनका एक डायलॉग साफ बता देता है कि अब कहानी किस मोड़ पर जाने वाली है “अब प्रहार होगा.” एक ऐसा सिपाही जो अब और बर्दाश्त नहीं करेगा, बल्कि करारा जवाब दे.

ग्राउंड जीरो का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन और इमोशन्स से भरपूर है. इसमें कश्मीर के हालात को बड़े ही असरदार तरीके से दिखाया गया है. बैकग्राउंड म्यूज़िक एकदम दमदार है, जो पूरे ट्रेलर की टेंशन और मिशन की सीरियसनेस को और बढ़ा देता है और बिना ज़्यादा दिखाए ही बहुत कुछ महसूस कराता है. इमरान हाशमी एक दमदार बीएसएफ अफसर के रोल में पूरी तरह फिट बैठे हैं, और साई तम्हणकर का किरदार भी सधा हुआ और इमोशनल कनेक्शन लिए हुए है.ट्रेलर खत्म हो जाने के बाद भी जो बात दिल-दिमाग में गूंजती रहती है, वो है उस अनजाने दुश्मन की ठंडी पर डरावनी आवाज़, एक ऐसा खतरा जो दिखता नहीं, पर हर पल महसूस होता है. यही बात कहानी को और दिलचस्प और रहस्यमयी बना देती है.

‘ग्राउंड जीरो’ एक्सेल एंटरटेनमेंट का दमदार प्रोजेक्ट है.पीरियड वॉर फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देउस्कर ने किया है, जबकि हिंदी फिल्म संचित गुप्ता और प्रियदर्शी श्रीवास्तव द्वारा को-राइट की गई है. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, ग्राउंड ज़ीरो में साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा भी हैं. ट्रेलर अब सामने आ चुका है और काउंटडाउन की शुरुआत हो गई है. बता दें कि ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here