ट्रंप प्रशासन ने कोर्ट के आदेशों को दिखाया ठेंगा, सैकड़ों अप्रवासियों को देश से निकाला

0
207

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने अदालत के स्पष्ट आदेश के बावजूद सैकड़ों अप्रवासियों को अल सल्वाडोर और होंडुरास निर्वासित कर दिया। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया जब अमेरिकी संघीय अदालत के जज जेम्स ई. बोसबर्ग ने विदेशी दुश्मन कानून के तहत निर्वासन पर अस्थायी रोक लगाने का आदेश दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जज बोसबर्ग ने शनिवार को यह आदेश जारी किया, लेकिन ट्रंप प्रशासन के वकीलों ने अदालत को सूचित किया कि दो विमान पहले ही उड़ान भर चुके हैं-एक अल सल्वाडोर और दूसरा होंडुरास की ओर।

इसके बाद जज ने मौखिक रूप से इन विमानों को वापस लाने का निर्देश दिया, लेकिन जब तक यह आदेश आया, विमान अपने गंतव्य पर पहुंच चुके थे।  व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि प्रशासन ने अदालत के आदेश को नहीं ठुकराया, बल्कि जब फैसला आया, तब विमान पहले ही रवाना हो चुके थे। उन्होंने यह भी कहा कि इस आदेश का कोई वैधानिक आधार नहीं था। इस मामले पर कानूनी विशेषज्ञों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here