ENTERTAINMENT : टीवी इंडस्ट्री का सच, एक्टर्स को म‍िलते हैं कितने पैसे? रियलि‍टी शो में क्यों है तगड़ी कमाई

0
77

एक्ट्रेस सोनाली वर्मा का कहना है कि टीवी इंडस्ट्री में पैसा कंसिस्टेंट नहीं रहता. यही वजह है कि आज कल लोग रियलिटी शो की तरफ ज्यादा जा रहे हैं. उसमें ज्यादा पैसा होता है. चाहे रियलिटी शो कुकिंग का हो या फिर डांस का. हर वीक इसमें पैसा मिलता है.

क्या आपको एक्ट्रेस सोनाली वर्मा याद है? उन्होंने टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा यानी हिना खान की सास का किरदार निभाया था. इस शो में वो गायत्री सिंघानिया के किरदार से वो मशहूर हुई थीं. सोनाली वर्मा अब टीवी इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. वो अमेरिका में अपने पति के साथ शिफ्ट हो गई हैं. हालांकि, सोनाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनका यूट्यूब चैनल भी है. एक्ट्रेस ने हाल ही में टीवी इंडस्ट्री में पैसों की रियलिटी पर बात की है.

सोनाली कहती हैं कि आखिर लोग टीवी पर क्यों आना चाहते हैं? जाहिर सी बात है वो अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते है, पैसा कमाना चाहते हैं. इसी शोहरत और दौलत के लिए वो टीवी की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस चकाचौंध की दुनिया में पैसा कमाना इतना आसान नहीं है. बिल्कुल ही नहीं.

सबसे पहले तो आप अगर इस इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं तो घर छोड़ने से पहले स्ट्रगल के लिए तैयार हो जाएं. उसके बाद ये याद रखें कि फिल्मों में पैसे को दो कैटेगरी में बांटा जाता है. पहले में तीन किरदार हीरो, हीरोइन और कोई एक मेन कैरेक्टर. बस इन तीनों को ही अच्छी रकम मिलती है. बाकियों को सिर्फ इस आधार पर लिया जाता है कि तुम उसके मम्मी, उसके भाई, उसके बहन का रोल करने वाले हो और पैसा भी मैन कैरेक्टर के अपेक्षा बेहद कम दिया जाता है.

बाकी जो नए हीरा-हीरोइन लॉन्च होते हैं उनके साथ ज्यादातर प्रोड्यूसर तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट कर लेते हैं. वो कहते हैं आपको तीन फिल्में इतने अमाउंट में करनी होगी. भले ही आपकी फिल्म हिट हो या फ्लॉप. ऐसे में यह एक तरह से नौकरी की तरह हो जाता है. ऐसा ही टीवी के दुनिया में भी होता है. यहां पहले एक्ट्रेस होती है, उसके बाद एक्टर फिर कोई मेन कैरेक्टर होता है. यहां भी फिल्मों की तरह ही पैसों का हिसाब होता है. वहां तीन फिल्मों के लिए साइन किया जाता है, टीवी में मैन कैरेक्टर को दो या तीन साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया जाता है. बाकी जो स्टार होते है उन्हें एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया जाता है.

ऐसे में टीवी इंडस्ट्री में पैसा कंसिस्टेंट नहीं रहता. यही वजह है कि आज कल लोग रियलिटी शो की तरफ ज्यादा जा रहे हैं. उसमें ज्यादा पैसा होता है. चाहे रियलिटी शो कुकिंग का हो या फिर डांस का. हर वीक इसमें पैसा मिलता है. इसलिए ज्यादा तर स्टार या तो रियलिटी शो की तरफ चले जाते हैं या फिर टीवी एंकर बन जाते हैं.

ऐसे में अगर आप को भी लगता है कि स्टार बनते ही आप पर पैसों की बारिश होने लगेगी तो आप गलत सोच रहे हैं. शुरू के दो-तीन साल ऐसा कुछ नहीं होने वाला. हां, अगर आप इंडस्ट्री में लगातार बने रहे तो फिर आपका ये सपना पूरा हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here