NATIONAL : मेरठ के ड्रम कांड का डर दिखाकर पति से ये काम करवाना चाहती थी पत्नी, थाने पहुंचा शख्स

0
78

मेरठ के सौरभ हत्याकांड का मामला पूरे देश में चर्चा के केंद्र में रहा. इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग मंच तक इस दर्दनाक हत्याकांड की खूब चर्चा हुई.

पति-पत्नी के बीच विवाद के आपने अनेक किस्से सुने होंगे. लेकिन दुर्भाग्यवश मेरठ के चर्चित ड्रम कांड के बाद इस दर्दनाक हत्याकांड को भी लोग अपने लिए हथियार बनाते नजर आ रहे हैं. वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है जब एक पत्नी अपने भाई के साथ मिलकर नौकरी के लिए पति की हत्या कराने की योजना बना रही थी. उसने पति को डराने के लिए मेरठ कांड का भी जिक्र करते हुए धमकी दी. फिलहाल इस मामले में पति द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू कर दी है.

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में लोको पायलट पद पर तैनात सुमित कुमार बिहार के रहने वाले हैं. उनके द्वारा वाराणसी के सिगरा थाने में एक तहरीर दी गई जिसमें पत्नी द्वारा जान से मारने की धमकी और अपने भाई के साथ मिलकर हत्या करने की योजना शामिल है. इसी क्रम में तहरीर के आधार पर बीएनएस की 131/ 25 धारा में मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है. फिलहाल इस मामले में पति द्वारा फोन रिकॉर्डिंग जैसे साक्ष्य जिसमें पत्नी द्वारा भाई के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई जा रही है उसे भी पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस अलग-अलग पहलुओं के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

मेरठ के सौरभ हत्याकांड का मामला पूरे देश में चर्चा के केंद्र में रहा. इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग मंच तक इस दर्दनाक हत्याकांड की खूब चर्चा हुई. इस मामले में लोको पायलट सुमित कुमार की पत्नी ने अपने भाई से मिलकर उन्हें मारने की योजना बनाई . जब इस मामले में पति सुमित ने उससे पूछा तो जमकर बहस हुई और पत्नी ने मेरठ हत्याकांड का जिक्र करते हुए सुमित को डराया धमकाया. फिलहाल देखना होगा कि जांच के बाद इस मामले में क्या स्पष्ट होता है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here