PUNJAB : बीवी का चल रहा था अफेयर, पति ने रोका तो नहीं मानी… फिर बॉयफ्रेंड संग मिलकर कर दिया कांड

0
68

पंजाब के खन्ना में अवैध संबंधों के चलते एक 40 साल के शख्स की हत्या कर दी गई. मृतक बहादुर सिंह भोला की पत्नी जसवीर कौर ने अपने प्रेमी सुखप्रीत सिंह के साथ मिलकर उसकी जान ले ली.

पंजाब के खन्ना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां गांव सोहियां में अवैध संबंधों के चलते एक 40 साल के शख्स की हत्या कर दी गई. मृतक बहादुर सिंह भोला की पत्नी जसवीर कौर ने अपने प्रेमी सुखप्रीत सिंह के साथ मिलकर उसकी जान ले ली.

वारदात के बाद से दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुखप्रीत सिंह मृतक के साथ काम करता था. कामकाज के सिलसिले में सुखप्रीत का भोला के घर आना-जाना था. इसी दौरान उसका भोला की पत्नी जसवीर कौर से मेलजोल बढ़ा और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. यह संबंध अक्सर घर में झगड़े का कारण बनते थे और स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई थी. बहादुर सिंह की 7 साल की एक बेटी भी है. वह अपनी पत्नी को गलत काम करने से रोक रहा था और इसका असर बच्ची पर पड़ने की बात भी कहता था. लेकिन पत्नी हरकतों से बाज नहीं आई.

मौके पर मौजूद भोला के साथी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि वह भोला के पास काम करता था औप उसके घर में ही रहता था. बुधवार की रात को घर में बहादुर सिंह भोला अपनी पत्नी, बेटी संग मौजूद था. घर की लॉबी में इंद्रजीत सिंह अपनी पत्नी समेत सोया था.आधी रात को भोला की चीख सुनी तो इंद्रजीत जाग गया. उसने देखा कि सुखप्रीत वहां था. उन्होंने बैड पर सो रहे भोला के सिर में किसी भारी चीज से हमला कर दिया था. इंद्रजीत ने दीवार फांदकर पड़ोसियों को बुलाया. वे भोला को मलौद सिविल अस्पताल लेकर गए. वहां से उसे लुधियाना रेफर किया. इसी बीच भोला की मौत हो गई.

डीएसपी हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि गुरुवार को इस अवैध संबंध ने खूनी मोड़ ले लिया.जसवीर कौर और सुखप्रीत सिंह ने मिलकर योजना के तहत बहादुर सिंह की हत्या कर दी. वारदात के समय बहादुर सिंह घर में ही मौजूद था. दोनों ने मिलकर उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और हत्या की जांच शुरू कर दी है.डीएसपी मल्होत्रा ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here