NATIONAL : जिस पत्नी को दगा दिया था, वही बचाव में उतरी, 3 साल तक लिव-इन में रही युवती ने महिला के पति पर दर्ज करवाया है रेप केस, अब किए बड़े खुलासे

0
88

नालागढ़ में लिवइन पार्टनर पर रेप के आरोप के बाद आरोपी की पत्नी ने पति का बचाव करते हुए खुलासे किए कि युवती पैसे न मिलने पर ब्लैकमेल कर रही थी. पत्नी ने निष्पक्ष जांच की मांग की.हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में एक लिवइन पार्टनर ने युवक पर रेप के आरोप लगाए थे. अब आरोपी की पत्नी सामने आई है और अपने पति का बचाव करते हुए कई खुलासे किए हैं.

युवती से दुराचार के आरोपी की पत्नी ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कई राज खोले और कहा कि पिछले तीन वर्षों से वह युवती और उसका पति लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे थे. जब तक युवती को पैसे मिलते रहे, तब तक सब कुछ ठीक था. लेकिन जब उसके पति ने पैसे देने बंद कर दिए, तो युवती ने रेप का मामला दर्ज करवा दिया. महिला ने अपने पति पर लाखों रुपए लूटने के भी गंभीर आरोप लगाए.

पिछले दिनों, नालागढ़ में एक युवती ने महिला पुलिस थाना बद्दी में अपने साथ हुए दुराचार का मामला दर्ज करवाया था. अब आरोपी युवक की पत्नी ने मीडिया के सामने आकर पत्रकार वार्ता की और कई अहम खुलासे किए. उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों से उनका पति और वह युवती लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे थे और उसका पति जितना भी कमाता था, वह उस युवती पर खर्च करता था.

महिला का आरोप है कि जब उसकी शादी हुई थी, तब वह 1 वर्ष तक अपने पति के साथ रही, लेकिन उसके बाद से ही वह अलग रह रही थी. उसका पति उस युवती के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रह रहा था और जो भी कमाता था, वह उस महिला को देता था. जब उसके पति ने अपने परिवार की ओर सोचना शुरू किया, तो उस महिला ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पिछले दिनों भी वह उनके घर पर आई थी और पैसों की मांग कर रही थी. जब उसे पैसे नहीं दिए गए, तो उसने महिला पुलिस थाना में जाकर रेप का मामला दर्ज करवा दिया.

आरोपी युवक की पत्नी ने मीडिया के सामने कहा कि अगर अब वह युवती उसके पति पर आरोप लगा रही है कि उसने नाम और धर्म बदलकर उसे फंसाया और धोखाधड़ी की, तो यह गलत है. उन्होंने कहा कि जब वह ऑनलाइन पेमेंट उसके खाते और नंबर से करवाती थी, तो उसके साथ उसके पति का नाम भी आता था, जो एक विशेष समुदाय से संबंध रखता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस महिला का इस्तेमाल कर धर्म के नाम पर राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं, जो गलत है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां कोई भी धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं है और सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं. कुछ शरारती तत्व इस मामले को हिंदू-मुस्लिम का रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.

महिला ने बताया कि जब से यह मामला दर्ज हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर भी उसके पति और उनके परिवार से संबंधित लोगों की फोटो अपलोड की जा रही है, जिससे उनकी बहुत बदनामी हो रही है. पिछले कई दिनों से उसकी साढ़े 3 साल की बेटी अपने पिता से मिलने की मांग कर रही है, लेकिन उसके पति पिछले 6-7 दिन से लापता हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि दोनों पक्षों की बातचीत सुनने के बाद आगामी कार्रवाई की जाए, क्योंकि इस मामले में दोनों की गलती है. लड़की भी पिछले 3 साल से और उनके पति भी पिछले 3 साल से रिलेशनशिप में रह रहे थे. तब सब कुछ ठीक था, लेकिन अब जब उनकी किसी बात को लेकर बिगड़ गई, तो उसने उसके पति पर दुराचार का मामला दर्ज करवा दिया है. युवती कहती है कि उसके पेट में चार-पांच माह का बच्चा भी पल रहा है. महिला ने साफ तौर पर मीडिया के सामने कहा कि अगर आप दोनों शादी कर लो, तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी, जिससे आपके बच्चे को भी नाम मिल जाएगा और आप पूरी जिंदगी अच्छे तरीके से गुजार सकते हैं.

महिला का कहना है कि इस युवती की वजह से उसका पूरा संसार उजड़ गया है और घर बर्बाद हो चुका है. उन्होंने कहा कि जब से यह मामला सामने आया है, तब से उन्हें धमकी भरे फोन कॉल्स मिल रहे हैं. अगर उनके परिवार और रिश्तेदारों में किसी भी व्यक्ति के साथ कोई अनहोनी घटना घटित होती है, तो उन्होंने कुछ व्यक्तियों के नाम लेकर उन्हें जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here