मिथुन और सिंह राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी, जानने के लिए पढ़े आज का राशिफल

0
271

आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। इस तिथि पर पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र और व्यतिपाता योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो रविवार को अभिजीत मुहूर्त 12:05-12:46 मिनट तक है। राहुकाल 16:16 − 17:33 मिनट तक है। चंद्रमा कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे। आज के राशिफल की बात करें तो मेष राशि वालों को बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है।  मिथुन राशि  वाले बहस से बचें।  तुला राशि वालों  के लिए दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका आज का दिन कैसा जाएगा

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। यदि आपका किसी पार्टनर से कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपकी संतान के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी। दोस्तों के साथ आप कहीं पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको राजनीति में किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने टारगेट को पूरा करना होगा। कुछ विशेष व्यक्तियों से आपको मिलने का मौका मिलेगा। आपके भाई व बहनों से यदि किसी बात को लेकर खटपट पर चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप किसी नए वाहन को अपने घर लेकर आ सकते हैं। आप व्यापार में कोई परिवर्तन ना करें, नहीं तो बाद में आपको कुछ समस्याएं हो सकती हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम को करने के लिए रहेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होगी। यदि आपको किसी काम को लेकर कोई चिंता चल रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आप किसी से धन बहुत ही सोच विचारकर ले। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कुछ कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे। आपको आलस्य को दूर भगाना होगा। जीवनसाथी के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आपकी किसी से कोई बहसबाजी हो सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कमजोर रहने वाला है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। व्यापार में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। परिवार में यदि संपत्ति को लेकर कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपको अपने कामों को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है। किसी काम को लेकर आपको योजना बनाकर चलना होगा। आपके बिजनेस में दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here