UP : महिला ने ससुर से मांगा फसल का हिस्सा, इनकार किया तो पति ने पिता और भाई को उतारा मौत के घाट

0
114

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पिता और भाई की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. फसल के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था.जमीन-जायदाद के लिए लोग अपने बाप-भाई को भी जान से मारने पर उतारु हो जाते हैं. एक ऐसा ही मामला आया है उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से. जहां कूरेभार क्षेत्र में रविवार देर शाम फसल के बंटवारे को लेकर एक परिवार के भीतर विवाद इतना बढ़ गया कि शख्स ने अपने पिता और भाई की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.

सुलतानपुर पुलिस ने मीडिया को बताया कि कूरेभार थाना क्षेत्र के जूड़ापट्टी गांव में अजय यादव नाम के व्यक्ति ने अपने बड़े भाई और गांव के प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश यादव और अपने पिता राम यादव को गोली मार दी. सत्य प्रकाश की उम्र 47 साल थी और पिता राम यादव की उम्र 75 साल थी.पुलिस ने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना पारिवारिक खेत से काटी गई गेहूं की फसल के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के कारण हुई थी.

पुलिस ने यह भी बताया कि अजय यादव की पत्नी अपने ससुर से फसल का हिस्सा मांगने गई थी, लेकिन पीड़ितों ने उसे हिस्सा देने से कथित तौर पर मना कर दिया था. पुलिस ने बताया कि इससे नाराज अजय यादव अपने पिता और भाई के पास गया और दोनों पर गोली चला दी. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. अजय यादव घटना के बाद से फरार है. हत्यारोपी की तलाश की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here