NATIONAL : महिला ने अपनी ही छोटी बहन के बच्चे को किया अगवा, डॉक्टर की मदद से 7 लाख रुपये में बेचा

0
557

छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बड़ी बहन ने अपनी ही छोटी बहन के 9 महीने के बेटे का अपहरण कर उसे 7 लाख रुपये में बेच दिया. दुर्ग पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बच्चा बेचने वाले इस गिरोह में डॉक्टर से लेकर रिटायर्ड चपरासी तक शामिल थे. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने ही छोटी बहन के 9 महीने के बच्चे का अपहरण कर 7 लाख रुपये में बेच दिया. पुलिस ने इस सनसनीखेज खुलासे में महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है.मामला दुर्ग के कसारीडीह का है. यहां की रहने वाली पीड़िता सुखारिन बाई ने महिला थाना सेक्टर-06 में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बड़ी बहन संगनी बाई, जो पटना में आर्केस्टा में डांस करती है, उसने उसे जून महीने में अपने बेटे के साथ पटना बुलाया था.

वहां वह पांच दिन तक रही. जुलाई में संगनी और उसका प्रेमी संतोष उसे दानापुर रेलवे स्टेशन छोड़ने आए. स्टेशन पर उन्होंने बच्चे को गोद में लेकर खाना लाने का बहाना बनाया और गायब हो गए.पीड़िता ने जब दुर्ग लौटकर अपने पति को घटना की जानकारी दी तो मामले की शिकायत महिला थाना भिलाई में दर्ज कराई गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी संतोष पाल के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की.

पूछताछ के दौरान आरोपी संगनी बाई, संतोष पाल, प्रदीप कुमार और डॉक्टर बादल उर्फ मिथलेश का नाम सामने आया. इसके साथ ही हरियाणा के रहने वाले एफसीआई के रिटायर्ड चपरासी गौरी महतो को भी हिरासत में लिया गया.जांच में सामने आया कि संगनी बाई ने अपने ही बहन के बेटे का अपहरण कर प्रदीप को सौंपा. प्रदीप ने बच्चे को डॉक्टर बादल के हवाले किया. इसके बाद बच्चे को 7 लाख रुपये में गौरी महतो को बेच दिया गया. गौरी महतो की कोई संतान नहीं थी और संपत्ति विवाद में वारिस की जरूरत के कारण उसने यह सौदा किया था.

दुर्ग के एसएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहार तक पुलिस टीम भेजी गई और वहां से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. एएसपी ने कहा कि यह बच्चा चोरी का बड़ा रैकेट है. दुर्ग पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग इसे बेहद शर्मनाक घटना करार दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here