सोनीपत आईटीआई में छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया. बीच बचाव करने पहुंचे दो छात्रों पर भी चाकू से हमला कर दिया गया औप दोनों घायल हो गए. उन्हें सिविल अस्पताल से खानपुर पीजीआई रेफर किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आईटीआई प्रशासन ने घटना की रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है.

सोनीपत के आईटीआई संस्थान में बुधवार सुबह छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया. झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया और बीच बचाव करने पहुंचे वेल्डर ट्रेड के छात्र अजय और रोहित पर एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया.
हमले में दोनों छात्र घायल हो गए. घटना के बाद हमलावर छात्र मौके से फरार हो गया. घायल छात्रों को तुरंत सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया.घायल छात्र अजय ने बताया कि वह क्लास जा रहा था, तभी कुछ छात्रों के बीच झगड़ा हो रहा था. अजय ने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन तभी पीछे से एक छात्र ने उस पर और उसके साथी रोहित पर चाकू से हमला कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. वहीं आईटीआई के एनसीसी टीचर संजय सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे घटना की सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा गया.
आईटीआई प्रशासन ने पुलिस को शिकायत सौंप दी है और आंतरिक जांच भी शुरू कर दी गई है. प्रशासन का कहना है कि दोषी पाए जाने पर संबंधित छात्र पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


