UP : रात के एक बजे आपस में हुई लड़ाई, फिर पति ने पत्नी को कर दिया गंजा

0
82

भदोही में एक महिला को अपने पति की मारपीट और गाली गलौच के विरोध करना इतना भारी पड़ गया कि उसने सोचा भी नहीं था. महिला के पति ने विरोध करने की सजा में उसके सारे बाल काटकर उसे गंजा कर दिया.

उत्तर प्रदेश के भदोही से एक शर्मनाम मामला सामने आया है. यहां एक महिला को अपने पति की मारपीट और गाली गलौच के विरोध करना इतना भारी पड़ गया कि उसने सोचा भी नहीं था. दरअसल, महिला के पति ने विरोध करने की सजा में उसके सारे बाल काटकर उसे गंजा कर दिया.औराई थाने के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय ने बताया कि घटना 24 अप्रैल को बड़ा सियूर गांव में हुई. राम सागर ने कथित तौर पर किसी विवाद के बाद रात करीब 1 बजे अपनी 29 साल की पत्नी बबीता के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. अधिकारी ने बताया कि जब बबीता ने आपत्ति जताई, तो उसने कथित तौर पर उसे जान से मारने की धमकी दी, उसके साथ मारपीट की और फिर उसके सिर के सारे बाल काट दिए.

अगले दिन बबीता ने अपनी मां उर्मिला देवी से संपर्क किया और उन्हें घटना की जानकारी दी और अपने मायके चली गई. रविवार की रात बबीता और उसकी मां ने औराई थाने पहुंचकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here