HARIDWAR : थिनर के ड्रम फटने से जोरदार धमाका, कई KM दूर तक सुनाई दी आवाज, कई लोग घायल

0
117

धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पाया और गोदाम में मौजूद अन्य ज्वलनशील पदार्थों को सुरक्षित स्थान पर हटाया.

हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के धनपुरा इलाके में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कबड्डी (खेल सामग्री) के गोदाम में अचानक तेज धमाका हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह धमाका गोदाम में रखे थिनर के ड्रमों के फटने से हुआ. थिनर एक ज्वलनशील रसायन होता है, जिसका उपयोग रंग और पेंट से जुड़े कार्यों में किया जाता है. गोदाम में बड़ी मात्रा में थिनर जमा किया गया था और आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक तापमान या किसी अन्य कारण से ड्रम में दबाव बढ़ा, जिससे विस्फोट हो गया

हादसे के समय गोदाम में काम कर रहे कई लोग इसकी चपेट में आ गए. कुछ लोग झुलस गए, जबकि कुछ को धमाके के बाद गिरने वाले मलबे से चोटें आईं. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है

धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पाया और गोदाम में मौजूद अन्य ज्वलनशील पदार्थों को सुरक्षित स्थान पर हटाया. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और घटना के कारणों की गहराई से जांच शुरू कर दी है. धमाके से गोदाम के भीतर रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया और गोदाम की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.

प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है. क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोदाम में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं. प्रशासन ने इस दिशा में जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही क्षेत्र के अन्य औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जांच कराए जाने की योजना बनाई जा रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here