RAJASTHAN : होटल के कमरे की खिड़की पर नहीं था पर्दा, सड़क पर चलते लोगों ने कपल के निजी पलों का बना लिया वीडियो

0
105

जयपुर के पॉश इलाके सिविल लाइंस स्थित एक फाइव स्टार होटल में कपल के निजी पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. होटल के कमरे की खिड़की पर पर्दा न होने के कारण राहगीरों ने दृश्य देखा और एक वाहन चालक ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस दौरान पुलिया पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन गई.

जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित एक फाइव स्टार होटल में कपल के निजी पलों का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. यह घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है, जब भारत जोड़ो सेतु पुलिया से गुजरते वाहन चालकों की नजर होटल की एक खिड़की पर पड़ी.होटल के एक कमरे में कपल अपने निजी पलों में था, लेकिन खिड़की पर पर्दा न होने की वजह से पूरा दृश्य सड़क से साफ दिखाई दे रहा था. राह चलते लोगों की नजर जब उस ओर गई तो कई वाहन चालक रुक गए और धीरे-धीरे वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी.

किसी वाहन चालक ने इस पूरे दृश्य का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस दौरान पुलिया पर जाम जैसी स्थिति बन गई और लोग मजाक में इसे “ओपन सिनेमाघर” कहकर देख रहे थे. इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है.वीडियो वायरल होने के बाद जब मीडिया ने होटल प्रबंधन से संपर्क किया तो उन्होंने ऐसे किसी वीडियो की जानकारी से इनकार किया और वीडियो में दिख रहे कमरे को अपने होटल का हिस्सा मानने से भी इंकार कर दिया. यह घटना एक बार फिर बताती है कि तकनीक और सोशल मीडिया के इस दौर में निजता का उल्लंघन किस हद तक बढ़ चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here