जम्मू-कश्मीर में फिर होगी बारिश-बर्फबारी, पढ़ें Report

0
93

जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिन लगातार बारिश हुई है , जबकि कटरा में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। जम्मू-कश्मीर में लंबे अरसे के बाद मौसम ने बदलाव दिखाया है, जिसमें बुधवार रात से बर्फबारी और वर्षा की शुरुआत हुई। इस बारिश व बर्फबारी ने एक बार फिर से ठंड का अहसास दिला दिया है।

जानकारी के अनुसार उच्च पर्वतीय क्षेत्रों जैसे गुलमर्ग, सोनमर्ग, पत्नीटाप, नत्थाटाप और त्रिकुटा पर्वत में बर्फबारी ने क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ा दी है। भैरो घाटी में भी मौसम का यह पहला हल्का हिमपात देखने को मिला है। जम्मू और श्रीनगर के निचले क्षेत्रों में बारिश ने सूखे के संकट को समाप्त किया, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले 24 घंटों में भी हल्की से सामान्य दर्जे की बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है, और 24, 25 और 26 फरवरी को भी इसी तरह के मौसम के आसार हैं।

बारिश के आंकड़े इस प्रकार हैं:

जम्मू: 34.4 मिमी
बनिहाल: 38.3 मिमी
बटोत: 36.4 मिमी
कटड़ा: 38.6 मिमी (सबसे अधिक)
भद्रवाह: 27.2 मिमी
श्रीनगर: 3.0 मिमी
पहलगाम: 17.0 मिमी
गुलमर्ग: 15.8 मिमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here