पंजाब के इन Teachers ने शिक्षा मंत्री को दिया 48 घंटे का समय, नहीं तो…!

0
52

पंजाब सरकार व शिक्षा मंत्री के झूठे वादों से तंग आकर राज्य के बेरोजगार अध्यापकों  द्वारा शिक्षा मंत्री के गांव के  साथ लगते गांव मांगेवाल में पानी की  टंकी पर  चढ़  गए। प्रदर्शन  कर रहे  अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री को चेतावनी दी कि आपके पास आज व कल (48 घंटे) का समय है, हमारा मसला हल करें और हमें स्कूलों में ज्वाइन करवाएं, अन्यथा हम संघर्ष को तेज करने पर मजबूर होंगे।

पानी की टंकी पर चढ़े बेरोजगार अध्यापक ने एक वीडियो जारी कर ईटीटी 5994 और ईटीटी 2364 के बेरोजगार अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि साथियों हम सरकार की नीतियों से तंग आ चुके हैं, शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री की रोज-रोज के झूठे वादों से तंग आ चुके हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि गुरुवार और शुक्रवार तक हमारा मसला  हल नहीं किया गया तो हम इससे भी कड़ा  संघर्ष  करेंगे।

बेरोजगारों ने कहा कि हम श्री आनंदपुर साहिब के पुलिस प्रशासन व सिविल प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि हमें किसी भी तरह से परेशान न किया जाए, हम अपने साथ पेट्रोल की बोतलें लेकर आए हैं। यदि प्रशासन हमें मजबूर करेगा तो हम अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लेंगे और अपना जीवन इस अभियान के लिए समर्पित कर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here