ENTERTAINMENT : कभी पिज्जा डिलीवरी करता था ये एक्टर, फिल्मी करियर रहा फ्लाॉप तो टीवी पर किया डेब्यू, फिर यूं बन बैठा स्टार

0
60

करण मेहरा टीवी के पॉपुलर एक्टर में से एक माने जाते हैं. एक्टर की सोशल मीडिया पर भी शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. 10 सितंबर को एक्टर का बर्थडे हैं. ऐसे में जानते हैं उनसे जुड़ी बातें..

करण मेहरा का जन्म 10 सितंबर 1982 में पंजाब के जालंधर में हुआ था. एक्टर ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है. हालांकि, बहुत कम लोग जानते होंगे कि छोटे पर्दे पर डेब्यू से पहले उन्होंने कई दिग्गज निर्देशकों संग काम भी किया है. चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उनसे जुड़ी बातें.

भले ही करण मेहरा का जन्म जालंधर में हुआ हो, लेकिन कुछ वक्त बाद ही उनकी फैमिली दिल्ली में शिफ्ट हो गई. ऐसे में एक्टर ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली से की. उसके बाद उन्होंने एनआईएफटी से डिजाइनिंग की पढ़ाी की. करण ने इसके साथ ही फैशन डिजाइनिंग का भी कोर्स किया.बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि कऱण मेहरा पिज्जा भी डिलीवर कर चुके हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि पढ़ाई के दौरान वो बतौर ट्रेनी डोमिनोज पिज्जा में काम करते थे.जब उन्होंने एंयरटेमेंट की दुनिया में करियर बनाने का सोचा तो मुंबई की तरफ रुख किया.

करियर के शुरुआत में उन्होंने राजकुमार हिरानी और राम गोपाल वर्मा के संग असिस्टेंट के तौर पर काम भी किया. करण ने इस दौरान एक्टिंग क्लासेस भी लीं. करण ने बॉलीवुड में 2008 में रिलीज हुई फिल्म लव स्टोरी 2050 से डेब्यू किया. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here