NATIONAL : डबल मर्डर से दहला आगरा का ये इलाका, घर में मिली मां-बेटी की सड़ी-गली लाश, फरार पति पर हत्या का शक

0
93

पुलिस ने बताया कि शव कब्जे में लेने के बाद शिनाख्त की कार्रवाई की गई. मृतकों की पहचान 40 वर्षीय शबीना और उसकी 9 वर्षीय बेटी इनाया के रूप में हुई है. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. शहर के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में एक बंद मकान के भीतर एक महिला और उसकी नौ वर्षीय बेटी के सड़े-गले शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव कंबल में लिपटे हुए थे और करीब चार से पांच दिन पुराने बताए जा रहे हैं. वहीं, महिला का पति और बच्ची का सौतेला पिता मौके से फरार है.

यह वारदात मंगलवार रात को उस वक्त सामने आई जब घर से आ रही तेज दुर्गंध ने पड़ोसियों को परेशान किया. आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. कमरे में दो शव कंबल में लिपटे मिले, जिनकी हालत बेहद खराब थी.पुलिस ने बताया कि शव कब्जे में लेने के बाद शिनाख्त की कार्रवाई की गई. मृतकों की पहचान 40 वर्षीय शबीना और उसकी 9 वर्षीय बेटी इनाया के रूप में हुई है. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

इस मामले की प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस को शक है कि शबीना के पति राशिद ने ही इन दोनों की हत्या की है. सहायक पुलिस आयुक्त (लोहामंडी) मयंक तिवारी ने इस केस के बारे में बताया कि राशिद ने शबीना से दूसरी शादी की थी और फिलहाल वह फरार है. उस पर हत्या का शक है और मामले की जांच तेजी से की जा रही है.

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने राशिद की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. अभी तक हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. जांच टीम को घर से कोई सुसाइड नोट या स्पष्ट सुराग नहीं मिला है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि हत्या किस दिन और किस परिस्थिति में की गई.घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here