इस सरकारी कंपनी को मिला ₹8000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर

0
174

सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शनिवार सुबह इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी। बीएचईएल के मुताबिक, उसे महाराष्ट्र सरकार की महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (Mahagenco) से कोराडी थर्मल पावर स्टेशन के लिए 660 मेगावाट के दो बीटीजी (Boiler, Turbine, Generator) पैकेज का ऑर्डर मिला है।

कंपनी को इस ऑर्डर से जुड़ा आधिकारिक लेटर शुक्रवार को प्राप्त हुआ। हालांकि, शुक्रवार के कारोबार में बीएचईएल का स्टॉक करीब 1% की गिरावट के साथ बंद हुआ। ऐसे में सोमवार को बाजार खुलने पर शेयर में एक्शन दिखने को मिलेगा।

क्या दी है कंपनी ने जानकारी

कंपनी के मुताबिक लैटर ऑफ अवॉर्ड 7 फरवरी 2025 को हासिल हुआ है। कंपनी के मुताबिक ये बीटीजी पैकेज है जिसमें इक्विपमेंट की सप्लाई उन्हें स्थापित करना और उनकी शुरुआत के साथ सिविल वर्क भी शामिल है। कंपनी के मुताबिक ऑर्डर साइज करीब 8000 करोड़ रुपए का है। कंपनी के मुताबिक कंपनी को इन दोनों ऑर्डर को पाने की तारीख से 52 और 58 महीने में पूरा करना होगा।

कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन

स्टॉक का बीते एक साल का रिटर्न निगेटिव रहा है। स्टॉक एक साल में 12 फीसदी से ज्यादा फिसला है वहीं इस साल में अब तक स्टॉक 11 फीसदी से ज्यादा टूटा है। स्टॉक शुक्रवार को करीब एक फीसदी गिरकर 203 के स्तर पर बंद हुआ है। स्टॉक का साल का न्यूनतम स्तर 185 का है। वही साल का उच्चतम स्तर 335 का है यानि स्टॉक अपने साल के उच्चतम स्तर से फिलहाल 39 फीसदी से ज्यादा नीचे है। वहीं अपने साल के निचले स्तर से स्टॉक करीब 10 फीसदी ऊपर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here