पाकिस्तान की सरजमीं से संचालित आतंकी हमलों का करारा जवाब देते हुए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई भारत की संप्रभुता में सेंध लगाने की कोशिश करता है तो उसे उसकी मांद में घुसकर करारा जवाब दिया जाता है। योगी ने इस कार्रवाई को विकसित भारत की ताकत बताया और देशवासियों से नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन की अपील की.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकियों पर भारत की एयर स्ट्राइक पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह नया भारत है, जो किसी को बेवजह नहीं छेड़ता, लेकिन अगर कोई उसकी संप्रभुता को चुनौती देता है तो वह उसकी मांद में घुसकर करारा जवाब देता है. देश का आत्मविश्वास और सैन्य ताकत अब वैश्विक स्तर पर विकसित भारत की छवि को मजबूती दे रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारत की सशक्त प्रतिक्रिया पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि विकसित भारत कैसा होता है, इसकी झलक कल दुनिया ने देखी. नया भारत किसी को बेवजह नहीं छेड़ता, लेकिन अगर कोई हमारे नागरिकों की सुरक्षा में सेंध लगाता है या हमारे आंतरिक मामलों में दखल देता है, तो यह भारत उसे छोड़ता नहीं. उसकी मांद में घुसकर जवाब देता है.
बता दें कि यह बयान उस समय आया है जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की है. सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई पूरी तरह इंटेलिजेंस-बेस्ड और टारगेटेड थी, जिसमें कई आतंकी मारे गए हैं. इस ऑपरेशन को लेकर पूरे देश में देशभक्ति और उत्साह का माहौल है.
सीएम योगी ने इस मौके पर यह भी कहा कि ऐसे समय में हर नागरिक का दायित्व बनता है कि वह देश की रक्षा, सुरक्षा और गरिमा के लिए खड़ा रहे. भारत अब केवल सहिष्णु नहीं, बल्कि सशक्त और निर्णायक राष्ट्र के रूप में विश्वपटल पर उभर चुका है.

