ENTERTAINMENT : अनुपमा की वजह से होगी इस शख्स की मौत, एक्सीडेंट में चली जाएगी याददाश्त , पहुंचेगी मुंबई

0
53

स्टार प्लस के शो अनुपमा में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी. इतना ही नहीं बल्कि शो में अनुपमा की वजह से राघव की मौत भी हो जाएगी.अनुपमा में आए दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. शो में आर्यन की मौत हो चुकी है, जिसका इल्जाम अनुपमा पर लगाया गया है. कोठारी हो या शाह परिवार सबने अनुपमा को हत्यारिन बताकर उससे रिश्ता तोड़ लिया है. वहीं, अब शो में लीप के बाद कई धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं.

परिवार से ठुकराए जाने के बाद अनुपमा बदहवास हालत में सड़कों पर घूमती रहेगी. इस दौरान उसे कुछ गुंड़े घेर लेंगे, जो उससे डांस करवाएंगे.वहीं, अनुपमा को लगता है कि ये लोग उसे आर्यन से मिलवा देंगे, ऐसे में वो रात के अंधेरे में सड़क पर डांस करेगी. हालांकि, बाद में गुंडे अनुपमा से कहते हैं कि आर्यन अब वापस नहीं आएगा और वो तो उससे बदला ले रहे थे.

शो में लीप के बाद राघव की मौत होने वाली है. दरअसल, रात के अंधेरे में अनुपमा सड़क पर इधर-उधर घूमती रहती है. अनुपमा को समझ नहीं आ रहा होता है कि उसके साथ हो क्या रहा है. ऐसे में एक गाड़ी तेज रफ्तार के साथ अनुपमा की तरफ आएगी, राघव उसकी जान बचाएगा और खुद बुरी तरह से घायल हो गाएगा.

उधर, अनुपमा अस्पताल में पहुंच गई होगी, उसे कुछ भी याद नहीं होगा. अनुपमा को बताया जाएगा कि जिसने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था उसकी मौत हो गई है. उसके बाद अनुपमा नए सफर की शुरुआत करेगी. अनुपमा मुंबई पहुंच जाएगी, जहां उसे तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. लेकिन, अनुपमा हार नहीं मानेगी फिर से अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश करेगी. रिपोर्ट के अनुसार प्रेम अब बड़ा बिजनेसमैन बन जाएगा और वो अनुपमा से बदला लेने की ठान लेगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here