ENTERTAINMENT : 28 साल की उम्र में टीवी की ये हसीना नहीं बनना चाहती थी मां, पॉपुलर शो को बीच में मारी लात

0
80

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल में से एक माने जाने वाले झनक में झनक की भूमिका निभा रहीं हिबा नवाब ने इस शो को अब अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही शो में लीप आने वाला है, जिसके बाद नए एक्टर्स की एंट्री होगी. इसी बीच हिबा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने झनक छोड़ दिया है.एक्ट्रेस का कहना है कि वो शो में अपने उम्र के किसी भी व्यक्ति की मां की भूमिका निभाने में कंफर्टेबल नहीं हैं.

इंटरव्यू में हिबा ने कहा,” झनक में लीप आने वाला है, उसके बाद मैं उस शो में नजर नहीं आऊंगी. क्योंकि अपनी उम्र के करीब किसी भी व्यक्ति की मां की भूमिका निभाना मेरे लिए ठीक नहीं है. पहले भी इस पर चर्चा हुई थी, ऐसे में मुझे पता था कि शो में ये ट्रैक आने वाला है. अब कुछ दिन पहले इस बात को कंफर्म कर दिया गया है.”

एक्ट्रेस ने बताया, लीप के बाद शो में अनिरुद्ध और झनक की बेटी बड़ी हो जाएगी. ऐसे में शो की कहानी भी उसी के ईर्द-गिर्द घूमेगी और मेरी उम्र के बराबर की किसी लड़की को कास्ट भी किया जाएगा. कैसे मैं अपनी उम्र के बराबर की किसी भी लड़की की मां की भूमिका निभाऊंगी. इस तरह के रोल के लिए मैं बिल्कुल भी कंफर्टेंबल नहीं हूं.एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने कैरेक्टर को लेकर हो रहे ट्रोलिंग पर भी बात की.

हिबा ने कहा,”आलोचना की वजह से एक कलाकार के तौर पर मेरा आत्मविश्वास प्रभावित हुआ.ये पहला मौका था जब मुझे इतनी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा. मैं जब सोशल मीडिया स्क्रॉल करती थी तो सोचती थी आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.”

रिपोर्ट्स के अनुसार हिबा नवाब जून के फर्स्ट वीक तक झनक की शूटिंग खत्म कर लेंगी. फिलहाल, कुछ वक्त के लिए हिबा एक्टिंग से ब्रेक लेंगी. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कई प्रोजेक्ट्स ऑफर्स हुए थे, जिन्हें वो ठुकरा चुकी हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here