MP : उन आतंकियों का भी हिसाब हो, जानवरों से भी बदतर थे… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोलीं पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटक की पत्नी

0
150

मध्य प्रदेश के इंदौर में सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है वह सही है, लेकिन पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को भी खत्म किया जाना चाहिए.

भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पहलगाम आतंकवादी हमले के शिकार सुशील नथानियल की पत्नी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा कि वह चाहती हैं कि उनके पति की हत्या करने वाले 4 आतंकवादी भी मारे जाएं.

दरअसल, पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है. इसके बाद मध्य प्रदेश के इंदौर में सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर (54) ने कहा, “जो कुछ भी हुआ है वह सही है, लेकिन उन चार लोगों (पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों) को भी खत्म किया जाना चाहिए.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here