DELHI : ‘जो लोग चुप हैं, वे गाजा में…’, ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता शोएब जमई ने क्यों कही ये बात, दिया बड़ा बयान

0
146

दिल्ली एआईएमआईएम अध्यक्ष शोएब जमई ने गाजा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले पर अरब वर्ल्ड को भी अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए.

दिल्ली एआईएमआईएम अध्यक्ष शोएब जमई ने इजरायल की ओर से गाजा में जारी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि जो लोग चुप हैं, वे गाजा में नरसंहार में भागीदार हैं. अगर हम गाजा नरसंहार पर चुप रहेंगे, तो इतिहास हमें अच्छे इंसान के रूप में नहीं याद करेगा. तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ-साथ अरब वर्ल्ड को भी अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए.’

इससे पहले एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, “गाजा में फलस्तीनी भूख से तड़प रहे हैं और इंसानी हुकूक का दरस देने वाली मगरबी दुनिया नरसंहार पर खामोश है. आखिर क्यों?” उन्होंने कहा, “गाजा में 4,80,000 लोग भूख से तड़प रहे हैं और सारी दुनिया को मानवाधिकार का ज्ञान देने वाली मघरिबी दुनिया इस नरसंहार पर खामोश है, याद रखो तारीख तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी.”

जो लोग चुप हैं, वे गाजा में नरसंहार में भागीदार हैं। अगर हम “गाजा नरसंहार” पर चुप रहेंगे, तो इतिहास हमें अच्छे इंसान के रूप में नहीं याद करेगा।
तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ-साथ अरब वर्ल्ड को भी अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए।

बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को गाजा पर पूरी तरह से कब्जा करने के अपने इरादे को दोहराया और युद्ध समाप्ति के लिए किसी भी प्रकार के समझौते की संभावना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि गाजा में 20 बंधक अब भी जीवित हैं, जबकि 38 अन्य के मारे जाने की आशंका है.

वहीं फिलिस्तीनी संगठन हमास ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि वह युद्ध समाप्ति, गाजा से इजरायली सेना की वापसी और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में इजरायली बंदियों को एकमुश्त रिहा करने के लिए तैयार है. नेतन्याहू ने इन शर्तों को खारिज कर दिया है. इसके बजाय उन्होंने फिलिस्तीनी प्रतिरोध समूहों के निरस्त्रीकरण की मांग की है और गाजा पर पूरी तरह से फिर से कब्जा करने पर जोर दिया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here