ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ सवाई माधोपुर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी जयपुर के क्रीड़ा परिषद को मिली है. धमकी के बाद प्रशासन ने स्टेडियम को खाली करा लिया है.

राजस्थान के जयपुर के सवाई माधोपुर स्टेडियम को गुरुवार (8 मई) को बम से उड़ने की धमकी मिली है. यह मामला सामने आने के बाद जयपुर में हड़कंप की स्थिति है. इस बारे में जयपुर के क्रीड़ा परिषद को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है.
जयपुर के क्रीड़ा परिषद को मिले धमकी भरे ईमेल में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी के बाद उसे खाली करा ली गई. साथ ही जांच एजेंसियां स्टेडियम की तलाशी में जुटी है.
हालांकि, अभी तक की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. बता दें कि इसी स्टेडियम में हफ्ते भर बाद आईपीएल का मैच होना है.

