Jabalpur में School को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप

0
81

जबलपुर के सेंट गेब्रियल स्कूल में बम रखे होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। प्रिंसिपल को ईमेल के जरिए बम होने की धमकी दी गई थी। जैसे ही यह खबर स्कूल में फैली, अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धमकी उस समय दी गई जब कुछ कक्षाओं में पढ़ाई चल रही थी और कुछ में परीक्षाएं हो रही थीं।

धमकी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने कक्षाओं को खाली करवा दिया और सभी छात्रों को बाहर निकाल दिया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई और बम डिस्पोजल स्क्वाड को स्कूल में भेजा गया जिन्होंने स्कूल के पूरे परिसर की तलाशी ली।

इस मामले की जांच में पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति प्रभाकर नाम का था जिसने ईमेल के जरिए बम रखने की बात कही थी। उसने शहर के अन्य स्कूलों में भी इसी तरह की धमकी दी थी। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और साइबर सेल के जरिए ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है।

स्थानीय विधायक अशोक रोहाणी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्कूल प्रशासन, अभिभावकों और पुलिस अधिकारियों से बात की।

कामायनी एक्सप्रेस में भी बम की सूचना

इसके अलावा बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में भी बम होने की सूचना मिली जिससे बीना जंक्शन पर हड़कंप मच गया। ट्रेन को बीना स्टेशन पर रोक कर बम की जांच की जा रही है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची है और ट्रेन के विभिन्न डिब्बों की जांच की गई। हालांकि बाद में यह अफवाह साबित हुई और यात्रियों को वापस ट्रेन में बैठाया गया।

वहीं पुलिस का कहना है कि यह मामला पूरी तरह से जांच के तहत है और किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here