GUJARAT : दुबई में रह रही पत्नी और उसके प्रेमी की धमकियां… उत्पीड़न से तंग आकर शख्स ने खा लिया जहर

0
66

जूनागढ़ में एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के उत्पीड़न से तंग आकर खुद की जान ले ली. मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे दुबई में काम कर रहे पत्नी और उसका प्रेमी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

गुजरात के जूनागढ़ में एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के उत्पीड़न से तंग आकर खुद की जान ले ली. यहां के बंथली रोड पर वाडला क्रॉसिंग के नजदीक दीपक अग्रावत नाम के व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. मृतक ने जहरीली दवा पीकर मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने अपनी पत्नी दक्षा ओर उसके प्रेमी श्याम शाह को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.

इस घटना की जांच कर रहे डीवाईएसपी हितेश धांधलियां ने बताया कि 44 साल के दीपक अग्रावत की पत्नी दुबई में केर टेकर की नौकरी करती है. जबकि उसका प्रेमी श्याम शाह अहमदाबाद में रहता है, दोनों के प्रेम संबंध के बारे में दीपक भाई को व्हाट्सएप से पता चल गया था. दीपक भाई ने कई बार दक्षा बेन को समझाया पर वो वापिस दुबई चली गई.

सुसाइड नोट के अनुासार दक्षा और श्याम शाह दीपक को बार- बार फोन पर जान से मार डालने की धमकी दे रहे थे और मानसिक तौर पे परेशान कर रहे थे.इसी सबसे परेशान होकर दीपक अग्रावत ने खुदकुशी कर ली है. इधर, दीपक अग्रावत के बेटे मोहित अग्रावत ने अपनी माता दक्षा बेन और श्याम शाह दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here